रायपुर। रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष दामु आम्बेडारे ने सामाजिक सरोकारों के तहत प्रेस क्लब में आम जनता के लिए टीकाकरण शिविर लगाए जाने की जा...
रायपुर। रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष दामु आम्बेडारे ने सामाजिक सरोकारों के तहत प्रेस क्लब में आम जनता के लिए टीकाकरण शिविर लगाए जाने की जानकारी देते हुए बताया है कि सभी इच्छुक पत्रकार साथियों को सपरिवार कोरोना रोधी टीका उपलब्ध कराने के बाद अब शासन के स्वास्थ्य विभाग एवम् जिला प्रशासन के सहयोग से रायपुर प्रेस क्लब मोतीबाग में आम जन के लिए टीकाकरण शिविर आयोजित किया जा गया है। दिनांक 1/12/2021 से प्रातः 10 बजे से शाम 05 बजे तक दोनों आयु श्रेणियों के आम जन को दोनों ही वैक्सीन का टीकाकरण उपलब्ध कराया गया है। श्री आम्बेडारे ने आम जन से अपील की है कि टीकाकरण हेतु रायपुर प्रेस क्लब में अपना पंजीयन कराने कार्यलय से सम्पर्क करें ।
😷😷😷
मोबाइल नम्बर 9406300500, 9826174441 पर आधार कार्ड विवरण प्रस्तुत करें।
नोट: - को-वैक्सीन/को सिल्ड दोनो टीका लगाये जा रहे है।
No comments