* सोसाइटी में अध्यक्ष नही ,शाखा में प्रबंधक नही और कांग्रेस सरकार में धान खरीदी नियत नही:ओपी चौधरी * *रायपुर।* भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश ...
*सोसाइटी में अध्यक्ष नही ,शाखा में प्रबंधक नही और कांग्रेस सरकार में धान खरीदी नियत नही:ओपी चौधरी*
*रायपुर।* भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री ओपी चौधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी सरकार हर मामले में केंद्र सरकार पर झूठे आरोप लगाकर ब्लेम गेम खेलने मेंं मशगूल हैं। रायगढ़ जिले के लोइंग धान खरीदी केंद्र में न तो शाखा प्रबंधक की नियुक्ति हुई है, न ही सोसाइटी अध्यक्ष की नियुक्ति हुई है और न ही हमालों को पिछले साल का भुगतान मिला है। मुख्यमंत्री बघेल बताएं कि क्या ये काम भी केंद्र सरकार करेगी? श्री चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार समर्थन मूल्य पर धान खरीदने के लिए कतई प्रतिबध्द नजर नहीं आ रही है। पूर्ववर्ती भाजपा प्रदेश सरकार के शासनकाल में 01 नवंबर से धान खरीदी शुरू होकर 15 जनवरी तक निर्बाध चलती थी। इतनी अवधि में प्रदेश सरकार किसानों का पूरा धान खरीदती थी और किसान इत्मीनान से अपनी उपज बेच रहे थे, जबकि कांग्रेस की मौजूदा सरकार धान खरीदी के नाम पर किसानों के साथ बेहद गंदा मजाक कर रही है।
भाजपा प्रदेश मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि प्रदेश की मौजूदा कांग्रेस सरकार बार-बार आग्रह करने के बावजूदs अपनी हठवादिता के चलते 01 दिसंबर से 31 जनवरी तक धान खरीद रही है अर्थात कुल 42 दिनांे में धान खरीदी का काम होगा। श्री चौधरी ने कहा कि इतनी कम अवधि में प्रदेश के लाखों किसानों को धान बेचने में कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा प्रदेश सरकार ने इस बात की घोर अनदेखी की है। टोकन की संख्या कम करके और धान विक्रेता किसानों पर 25 फीसदी बारदाने की शर्त लादकर प्रदेश सरकार किसानों को आर्थिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने का काम कर रही है। श्री चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को प्रताड़ित करने की प्रवृत्ति से बाज आए और धान खरीदी की समय सीमा 28 फरवरी तक बढ़ाए।
------------------------------------
No comments