रायपुर । पॉच दिवसीय दीपोत्सव की श्रृंखला में, मैट्स स्कूल ऑफ इन्फार्मेशन टेक्नालॉजी ने दीप-दान पर्व का आयोजन किया। इसी तारतम्य में विभाग क...
- Advertisement -
रायपुर । पॉच दिवसीय दीपोत्सव की श्रृंखला में, मैट्स स्कूल ऑफ इन्फार्मेशन टेक्नालॉजी ने दीप-दान पर्व का आयोजन किया। इसी तारतम्य में विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. ज्ञानेश श्रीवास्तव सहित समस्त स्टॉफ तथा लगभग पचास छात्रों का दल, देवेन्द्र नगर स्थित कुष्ठ रोगी बस्ती मे जाकर वॅहा के निवासियों के साथ पर्व का आयोजन किया। दीप-दान के माध्यम से दिया, तेल, बाती, व मिठाई आदि का वितरण कर हर्षोउलास के साथ दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की गई। उक्त सामाजिक कार्य हेतु मैट्स वि.वि. के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, डायरेक्टर जनरल श्री प्रियेश पगारिया, कुलपती प्रो. डॉ. के. पी. यादव तथा कुलसचिव श्री गोकुलानंद पण्डा ने समस्त छात्र-छात्राओं तथा प्राघ्यापकगण को हार्दिक बधाई एवॅ शुभकामनाएं प्रेषित की।
No comments