मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के खिलाफ छापेमारी को लेकर आयकर विभाग ने बड़ा खुलासा किया है। विभाग का कहना है कि सोनू सूद 20 करोड़ से ज्याद...
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के खिलाफ छापेमारी को लेकर आयकर विभाग ने बड़ा खुलासा किया है। विभाग का कहना है कि सोनू सूद 20 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी में शामिल हैं। एक्टर के मुंबई स्थित घर पर आयकर विभाग ने लगातार तीन दिन तक सर्वे किया गया।
विभाग ने कहा कि सूद ने विदेशी डोनर्स से 2.1 करोड़ का नॉन-प्रॉफिट जुटाया, जोकि इस तरह के लेनदेन को नियंत्रित करने वाले कानून का उल्लंघन है। अब तक की जांच में 20 ऐसी एंट्री का पता चला, जिन्हें देने वालों ने फर्जीवाड़े की बात स्वीकार की। उन्होंने नगद के बदले चेक जारी करने की बात भी मानी। विभाग के मुताबिक मुंबई, लखनऊ, कानपुर, जयपुर, दिल्ली और गुरुग्राम समेत कुल 28 परिसरों पर छापेमारी की.सोनू सूद ने 2020 में अपना एनजीओ शुरू किया था, जिसे 1 अप्रैल 2021 से अभी तक 18.94 करोड़ का डोनेशन मिला है। इसमें से अभी तक 1.9 करोड़ अलग-अलग कार्यो में खर्च हुए हैं, जबकि बची हुई 17 करोड़ की रकम अभी भी अकाउंट में मौजूद है।
No comments