Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Thursday, April 17

Pages

Classic Header

Top Ad

ब्रेकिंग :

Ads

Girl in a jacket

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने इलाहाबाद में " नारी शक्ति यात्रा " रैली का किया नेतृत्व

  *ऐतिहासिक " आनंद भवन " से निकली रैली शहर भ्रमण कर कर्नैलगंज,वि वि मार्ग,कटरा चौराहा, कलेक्ट्रेट होते हुए आनंद भवन में ही हुई समा...

 


*ऐतिहासिक " आनंद भवन " से निकली रैली शहर भ्रमण कर कर्नैलगंज,वि वि मार्ग,कटरा चौराहा, कलेक्ट्रेट होते हुए आनंद भवन में ही हुई समाप्त*


*अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी ने दिया है " लड़की हूं लड़ सकती हूं " का नारा*


*महिला सशक्तिकरण के लिए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में महिलाओं को दी जाएगी 40% टिकट*


रायपुर । विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव एवं प्रयागराज दक्षिण ( इलाहाबाद ) के पर्यवेक्षक रेखचंद जैन ने आज प्रयागराज ( इलाहाबाद ) में ऐतिहासिक " आनंद भवन से निकले " नारी शक्ति यात्रा" रैली का नेतृत्व किया उक्त रैली आनंद भवन से निकल कर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस आनंद भवन में समाप्त हुई ।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव तथा प्रयागराज दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक रेखचंद जैन ने कहा की हमारी नेता श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी ने महिला सशक्तिकरण के लिए जो महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं वह अपने आप में ऐतिहासिक है एक ओर जहां प्रदेश की असंवेदनशीलता योगी आदित्यनाथ की भाजपा सरकार आधी रात को रेप पीड़िता के शव को जलवा देती है वहीं हमारी नेता श्रीमती प्रियंका गांधी महिलाओं को 40% टिकट देकर उन्हें विधानसभा में ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधित्व देने का प्रयास कर रही हैं उत्तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध आज अपने चरम पर है और असंवेदनशील योगी आदित्यनाथ की भाजपा सरकार महिलाओं की सुरक्षा में पूरी तरह से विफल है ऐसे में महिलाओं को ही आगे आकर समाज और राजनीति की बागडोर संभालने की कोशिश करनी चाहिए हमारी नेता श्रीमती प्रियंका गांधी जी के हाथ को और मजबूत करना चाहिए ।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय समेत इलाहाबाद शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमान, सुष्मिता यादव,मीरा देवी, अंजुम नाज,रजिया सुल्ताना,माधवी राय, शीला देवी,दरखश कुरैशी, दीपिका श्रीवास्तव,नीलम सिंह,प्रदीप द्विवेदी,सीमा,भोले सिंह,अजैन्द्र गौड़, अनिता कुशवाहा, सारिका शुक्ला समेत महिला कांग्रेस एवं कांग्रेस के पदाधिकारियों समेत कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

No comments

Girl in a jacket

मुख्यमंत्री ने भू-खण्डों की भवन निर्माण अनुज्ञा हेतु वेब पोर...

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने " डायरेक्ट भवन अनुज्ञा पोर्टल...

आबकारी विभाग ने 2500 पाव विदेशी मदिरा सहित कुल 548 बल्क लीट...

मुख्यमंत्री ने चिल्फी में बैगाओं के साथ मनाया नया साल : स्व-...

मदिरा तस्करी और मदिरा में मिलावट करने वालों के विरूद्ध सख्त ...

एक और इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन के घर आईटी का छापा

बूथ कमेटी कांग्रेस की अंतिम इकाई यदि इसे मजबूत कर लिया तो हम...

कालीचरण 2 दिन की पुलिस रिमांड पर

128 पदों के लिए प्लेसमेंट कैम्प शुक्रवार को

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने पुराने बस स्टैंड में शराब दुकान खो...