Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

कल से तीन दिवसीय क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो का शुभारंभ...

    रायपुर। अब नहीं करना होगा इंतजार..हम आप सबके घरों का सपना होगा पूरा इसलिए  बहुप्रतिक्षित क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो 2021 शुरू हो रहा है। र...

 


 रायपुर। अब नहीं करना होगा इंतजार..हम आप सबके घरों का सपना होगा पूरा इसलिए  बहुप्रतिक्षित क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो 2021 शुरू हो रहा है। राजधानी के बूढ़ापारा स्थित इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार शाम 4.30 बजे प्रापर्टी एक्सपो का शुभारंभ होगा। यह 5 दिसंबर तक चलेगा। एक ही जगह पर 200 से अधिक प्रापर्टी लेकर 40 बिल्डर्स एक्पो में शामिल हो रहे हैं मतलब हर बजट,हर लोकेशन का मनचाहा प्रापर्टी आप एक्सपो में आकर बुकिंग कर सकते हैं। फ्लैट, बंगले, मकान, विला, प्लॉट व कमर्शियल ऑफिस के लिए ढेरों विकल्प मिलेंगे। न किसी प्रकार की दस्तावेजी दिक्कत होगी और न हीं फाइनेंस की इसलिए कि हर स्टॉल पर बिल्डर्स के प्रतिनिधि आसान तरीकों से आपकों हर प्रोजेक्ट में खरीदी की प्र्रक्रिया बतायेंगे,वहीं बैंकों के स्टाल पर फाइनेंस की सहुलियत मिलेगी। तीनों ही दिन आकर्षक उपहार और लकी ड्रा में शामिल होने का मौका भी मिलेगा। एक्सपो में पहुंचने के लिए केवल कोरोना गाइड लाइन का पूर्णत:पालन करना होगा।

 छत्तीसगढ़ क्रेडाई के चेयरमेन मृणाल गोलछा, क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो-2021 के प्रोग्राम चेयरमेन संजय रहेजा एवं को-चेयरमेन अशोक मूंदड़ा ने बताया कि एक्सपो की तैयारी को अंतिम रूप देते हुए अब केवल विधिवत शुभारंभ का इंतजार हैं। इस मौके पर हमारे अतिथि होंगे  हाउसिंग बोर्ड के चेयरमेन श्री कुलदीप जुनेजा, संसदीय सचिव व विधायक श्री विकास उपाध्याय, वरिष्ठ कांग्रेस विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल, महापौर श्री एजाज ढेबर एवं रायपुर नगर निगम के सभापति श्री प्रमोद दुबे, एसबीआई के डिप्टी जीएम श्री एस.व्ही. राधाकृष्णा राव, एचडीएफसी लिमिटेड के छत्तीसगढ़ बिजनेस हेड श्री सचिन चावला। क्रेडाई के सभी पदाधिकारी व सदस्य, स्टॉल होल्डर्स सभी बिल्डर्स, एसबीआई और एचडीएफसी बैंक के अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। प्रापर्टी एक्सपो के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों के घरों का सपना पूरा करवाना है। चूंकि यहां भाग ले रहे सारे बिल्डर्स क्रेडाई के सदस्य है इसलिए पूरी तरह से वैधानिक प्रापर्टी लेने का अवसर बायर्स को मिलेगा। इन सभी बिल्डर्स और उनके प्रोजेक्ट की गुडविल इतनी अच्छी है कि बैंक भी सामान्य और आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर फाइनेंस करेंगे। एसबीआई और एचडीएफसी दो प्रमुख बैंक प्रापर्टी एक्सपो के प्रमुख सहयोगी हैं। चूंकि ब्याज दर काफी कम है इसलिए भी कह सकते हैं प्रापर्टी खरीदने का यह सबसे अच्छा मौका है।


उन्होने बताया कि इससे पहले भी क्रेडाई ने प्रापर्टी एक्सपो का आयोजन किया है और वह जिस प्रकार सफल रहा, बिल्डर्स और बायर्स दोनों जिस इंतजार में थे आखिर वह समय आ गया और 3 से 5 दिसंबर तक सभी प्रकार के प्रापर्टी बेंचने व खरीदने का इन्हे सुनहरा अवसर इस एक्सपो के दौरान मिलेगा। स्टालों में प्रजेंटेशन देने के साथ यदि बायर्स चाहे तो साइट विजिट भी कराया जायेगा। स्पॉट बुकिंग पर ढेरों ऑफर्स पाने का भी अवसर मिलेगा। ऑन स्पाट बुकिंग पर काफी सारे उपहार क्रेडाई की ओर से दिए जायेंगे। तीनों ही दिन दो-दो ड्रा निकाले जायेंगे। आखिरी दिन का छठवां ड्रा बंफर होगा। इसमें एक्टिवा, सोने के सिक्के व होम एम्पलायंसेस प्रोडक्ट्स शामिल हैं। डेवलपर्स अपनी ओर से अलग आफर्स देने तैयार हैं।

 किन-किन बिल्डर्स के प्रोजेक्ट से एक्सपो में हो सकते हैं रूबरू..

 अविनाश ग्रुप, आरती ग्रुप, वालफोर्ट बिल्डिंग होम, ऐश्वर्या ग्रुप, रहेजा ग्रुप, वीआईपी सिटी, रजत बिल्डेक, सिंघानिया बिल्डकॉन, आनंदम वर्ल्ड सिटी, पार्थिवी कंस्ट्रक्शन प्रा.लि., ऋषभ बिल्डर्स, शेफरान, जीटी ग्रुप, वर्धमान ग्रुप, मोशर्या इंफ्रास्ट्रक्चर, क्लासिक ग्रुप, हिमालया इंफ्राप्रोजेक्ट्स, व्हीजीआर रियल एस्टेट, गोल्फ ग्रीन्स, पायोनियर होम्स, भारद्वाज प्रमोटर्स एंड बिल्डर्स, वुड्स एस्टेट, मल्टी स्पोट्स सिटी, चैतन्य ग्रीन्स, बजाज टाउनशिप, शिवा बिल्डर्स प्रमोट्स, वीबीसी इंफ्रास्ट्रक्चर, ऐश्वर्यम विले, मोनिका बिल्डर्स एंड डेवलपर्स, मेट्रो पार्क, श्री स्वास्तिक ग्रुप, कोरेंज, ड्रीम होम्स।

No comments

Girl in a jacket