रायपुर । राज्य.सरकार के वादा खिलाफी और मांग पूरा करने की झूठी प्रचार के विरोध और सुपरवाईजर के रिक्त पद पर बिना उम्र बधन और परीक्षा के कार्य...
रायपुर । राज्य.सरकार के वादा खिलाफी और मांग पूरा करने की झूठी प्रचार के विरोध और सुपरवाईजर के रिक्त पद पर बिना उम्र बधन और परीक्षा के कार्यकर्त्ताओ को सुपरवाईजर बनाये जाने के साथ ही साथ अन्य आठ सूत्रीय मांगो के समर्थन मे छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिका संघ द्वारा दिनांक 10/12/21 से 16/12/21 तक रात और दिन का निश्चत कालिन धरना दिया जायेगा। जो छत्तीसगढ़ के इतिहास मे रात और दिन का अपने आप मे महिलाओ का यह एक अनोखी धरना प्रदर्शन होगा।
संघ के प्रान्ताध्यक्ष सरिता पाठक और प्रान्तीय सचिव सुमन यादव रायपुर द्वारा सयुक्त विज्ञप्ति मे बताया गया कि दिनांक 22/9/21 से संघ द्वारा उक्त मांगो की पूर्ति हेतु संचालक.सचिव.मंत्री और मुख्य मंत्री के साथ ही साथ सभी मंत्री.विधायक सासदो को भी ग्यापन दिया गया.लेकिन अभी तक सार्थक पहल नही किया गया है .और नही शासन प्रसाशन दोनो ही स्तर से कोई वार्त्ता के लिये बुलाया गया है । इस तरह के उपेक्षा पूर्ण रवैय्या से कार्यकर्त्ता सहायिकाओ मे काभी आक्रोषत ब्याप्त है।
राज्य की काग्रेसियों स सरकार द्वारा जन घोषणा पत्र मे यह कहा गया था कि हमारी सरकार आने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता को नर्सरी शिक्षक मे उन्नयन करें गे और कलेक्टर दर पर वेतन देगे घोषणा पत्र की कापी देख सकते संलग्न है.इसके एक शब्द की पूर्ति तीन साल होने को है नही की गई है .और उल्टा सरकार द्वारा मान.मुख्यमंत्री जी द्वारा अपना और अपने पार्टी अध्यक्ष के फोटो के साथ यह क्षूठी प्रचार कर रहे है कि हमने जो कहा सो किया और यह कह रहे है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओ का मानदेय बढ़ा दिया गया और घोषणा पूरा कर दिया गया है.लेकिन कार्यकर्त्ताओ को बढ़ा मानदेय का ना तो अभी तक आदेश मिला है और ना ही बढ़ा मानदेय.।साथ मे यह भी स्पष्ट नहु है कि बढ़ा है तो प्रति माह कितना बढ़ाया गया ।
संघ पदाधीकारियो द्वारा सरकार पर यह भी आरोप लगाया जा रहा है सरकार आगंनबाडी कार्यकर्त्ता सहायिकाओ का शोषण कर रही 10-से 12 घन्टा काम ले रही.काम के अलावा आर्थिक शोषण भी कर रही है मोबाईल.नेट और आन लाईन जानकारी भरने हेतु हर माह अपने मान देय से 500से 1000/- लग जा.रहा जो सरकार से नही मिलता .जिसकी जानकारी विभाग के सभी अधिकारी और मंत्री को भी इसके बाद भी सब मौन है.और गुलाम तथा बधुवा मजदुर की तरह काम ले रहे है।
उक्त सभी मुद्दो को लेकर संघ द्वारा दिनांक 10/12/2021 से 26/12/2021 तक प्रदेश के सभी आगनबाडी केन्द्रो का सभी कार्य ठप्प करते हुये केन्द्र बंद कर दिया जावेगा और प्रदेश के एक लाख आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिकाये हड़ताल पर रहेगे।हजारो की संख्या मे राजधानी रायपुर बुढ़ातालाब मे पहुंचकर रात दिन वही रहकर सरकार को जगाने का काम करेगी।
No comments