Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने ग्राम खूंदनी में विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण

गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू शामिल हुए मातर महोत्सव कार्यक्रम में बालोद,  प्रदेश के गृह, जेल, लोक निर्माण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यट...


गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू शामिल हुए मातर महोत्सव कार्यक्रम में

बालोद, 


प्रदेश के गृह, जेल, लोक निर्माण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू आज गुरूर विकासखण्ड के ग्राम खुंदनी में आयोजित मातर महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने ग्रामीणों को मातर महोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएॅ दी। ग्रामीणों ने मंत्री श्री साहू का फूलमाला से आत्मीय स्वागत किया। मंत्री श्री साहू ने ग्राम खंुदनी में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। जिसमें हायर सेकेण्डरी स्कूल में दस लाख रूपए की लागत के सायकल स्टैण्ड निर्माण, बाजार चौक में तीन लाख रूपए की लागत के हाईमास्क लाईट स्थापना कार्य, तीन लाख पचास हजार रूपए की लागत के सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य और छह लाख दस हजार रूपए की लागत के सेग्रीगेशन एसएचजी शेड निर्माण कार्य शामिल है। 
    मंत्री श्री साहू ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में गॉव के विकास और किसानों के हित में लगातार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गौठानों को लघु उद्योग केन्द्र के रूप में विकसित किए जाने का कार्य किया जा रहा है। स्वसहायता समूहों द्वारा गौठान परिसर में मुर्गीपालन, मछलीपालन, मशरूम उत्पादन, सब्जी उत्पादन आदि कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कई गौठान स्वावलंबी बन गए हैं और आमदनी भी प्राप्त कर रहे हैं। गोधन न्याय योजना के तहत खरीदे गए गोबर से वर्मी कम्पोस्ट निर्माण तथा विक्रय किया जा रहा है। मंत्री श्री साहू ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर ग्रामीणों को उसका लाभ लेने प्रेरित किया। संजारी-बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा ने भी कार्यक्रम को संबोधित कर ग्रामीणों को मातर महोत्सव की शुभकामनाएॅ दी। इस अवसर पर जनपद पंचायत गुरूर के अध्यक्ष श्री प्रभात ध्रुवे, उपाध्यक्ष श्री तोषण साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती चन्द्रप्रभा सुधाकर, श्रीमती ललिता पीमन साहू सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर.पोर्ते, एस.डी.एम. श्रीमती रश्मि वर्मा, विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
 

No comments

Girl in a jacket