रायपुर । दिवाली की खरीदारी शुरू होने के साथ ही बाजारों में लोगों की भीड़ बढ़ रही है। परिवार के साथ खरीदारी के दौरान लोगों को किसी भी तरह क...
- Advertisement -
रायपुर ।
दिवाली की खरीदारी शुरू होने के साथ ही बाजारों में लोगों की भीड़ बढ़ रही है। परिवार के साथ खरीदारी के दौरान लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसलिए चैंबर पदाधिकारी व्यापारियों के साथ सड़कों पर उतरे। इस दौरान बाजार में आए सभी लोगों को निशुल्क मास्क भी बांटे गए।निरीक्षण के दौरान व्यापारिक संघों से मिले सुझावों को सोमवार को प्रशासन तक पहुंचाया गया। ताकि धनतेरस तक सभी मुश्किलें दूर हो सके। बाजार निरीक्षण के दौरान सभी व्यापारिक संघों के अध्यक्षो के साथ विक्रम सिंहदेव, राजेन्द्र जग्गी, हीरा मखीजा,वासु मखीजा, शंकर बजाज, रवि भवन व्यापारी संघ के अध्यक्ष जय नानवानी, अजय विंग , आंनद छत्री, विनोद साहू, सतीश बागड़ी मनोज बागड़ी आदि मौजूद थे।
No comments