जगदलपुर । संसदीय सचिव विधायक रेखचन्द जैन ने गंगमुंडा घाट पर लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर संध्या अर्ध्य में समिल्लित होकर समस...
- Advertisement -
जगदलपुर । संसदीय सचिव विधायक रेखचन्द जैन ने गंगमुंडा घाट पर लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर संध्या अर्ध्य में समिल्लित होकर समस्त व्रतियों से आशीर्वाद प्राप्त कर बधाई शुभकामनाएं दी एवं भगवान सूर्यदेव से छत्तीसगढ़ सहित बस्तर में सुख शांति समृद्धि की मंगल कामना की । इस अवसर पर महापौर सफर साहू,पार्षद विक्रम डांगी, राजेश राय, कमलेश पाठक, ललित राव, कोमल सेना,श्वेता बघेल शुभम यदु अवधेश झा हेमू उपाध्याय, वेंकट राव सुरेंद्र झा,अनवर खान हरिशंकर सिंह अजय बिसाई, मनोहर सेठिया आदित्य बिसेन संजय रॉय राज कुमार सेठिया अफरोज बेगम ,माही श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
No comments