Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Friday, April 11

Pages

Classic Header

Top Ad

ब्रेकिंग :

Ads

Girl in a jacket

भाजपा की झूठ जुमलेबाजी से देश और उत्तर प्रदेश मुक्ति चाहती है-कांग्रेस

  मोदी ने योगी के कंधे में हाथ रखकर अपने अहंकार का प्रदर्शन किया, हाल ही में हुए उपचुनाव में भाजपा की जमानत जप्त हुई अब उत्तर प्रदेश की बारी...

 


मोदी ने योगी के कंधे में हाथ रखकर अपने अहंकार का प्रदर्शन किया,

हाल ही में हुए उपचुनाव में भाजपा की जमानत जप्त हुई अब उत्तर प्रदेश की बारी फ़िर देश में होगा सूपड़ा साफ


रायपुर /28 नवंबर 2021/ भाजपा के बयान पर  प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी भाजपा के झूठ जुमलेबाजी से देश और उत्तर प्रदेश की जनता अब मुक्ति चाहती है मोदी ने योगी के कंधे में हाथ रखकर स्वयं को भाजपा का सबसे ताकतवर नेता होने का अहंकार का प्रदर्शन किया है। योगी आदित्यनाथ भले ही मुख्यमंत्री हैं लेकिन वे सन्यास ले कर योगी बने है।इतिहास में कई दिग्गज ताकतवर शक्तिशाली योद्धा राजा महाराजा शासक धनवान बलवान हुए सभी ने संत महात्माओं के सामने शीश नवा कर  दोनों हाथों से चरणों को छूकर आशीर्वाद लिए हैं किसी ने भी संत महात्माओं के कंधों में हाथ रखकर अपने शक्ति संपन्न होने के अहंकार का प्रदर्शन नही किया । मोदी ने योगी के कंधों में हाथ रखकर एक प्रकार से संत समाज को अपमानित  किया है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है उस राज्य की जनता पीड़ित एवं प्रताड़ित है किसानों को उनकी उपज का कीमत नहीं मिल रहा है युवाओं को रोजगार नही मिल रहा है महिलाएं सुरक्षित नहीं है और भाजपा राज्यों के मुख्यमंत्री टीवी में झूठ बोल कर गुमराह कर जुमला सुना कर अपना कार्यकाल को पूरा कर रहे हैं ।उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार के कुशासन भ्रष्टाचार अराजकता गुंडाराज से हताश और परेशान हैं किसानों को उनकी उपज का कीमत नहीं मिल पा रहा है गन्ना उत्पादक किसानों के करोड़ों रुपए भुगतान बाकी है आलू उत्पादक किसान अपने आलू को फेंकने मजबूर हैं उड़द का समर्थन मूल्य में खरीदी नहीं हो रही है धान और गेहूं को 800 से 1000 प्रति क्विंटल में बेचने मजबूर हैं बिजली बिल की कीमत आसमान छू रही है मजदूरों के हाथ में काम नहीं है युवा बेरोजगार घूम रहे हैं और मोदी भाजपा सोचते हैं कि उत्तर प्रदेश में फिर झूठ बोल कर गुमराह कर सत्ता हथिया लेंगे लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता जागरूक है मोदी भाजपा के झूठ जुमले को भलीभांति समझ चुकी है अभी वर्तमान में हुए उपचुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है विधानसभा उपचुनाव में हिमाचल प्रदेश  भाजपा  प्रत्याशी की जमानत जप्त हो चुकी है भाजपा को मिली करारी हार के बाद मोदी की सरकार ने पेट्रोल और डीजल में 5 रु एवं 10रु की कमी की,तीन काले कृषि कानून को वापस लिया इससे देश की जनता और उत्तर प्रदेश की जनता समझ चुकी है कि देश में महंगाई बेरोजगारी किसानों के ऊपर अत्याचार वादाखिलाफी अराजकता  के लिए अगर कोई जिम्मेदार है तो मोदी भाजपा की सरकार है अब देश की जनता नारा लगा रही है भाजपा हराओ अच्छे दिन लाओ जनता जान चुकी है कि मोदी के मन की बात करने से देश की भलाई नहीं होने वाली है बल्कि देश और प्रदेश में वो सरकार चाहिए जो जन की बात करें जन की आवाज को सुने और जन के लिए प्राथमिकता से काम करें।

No comments

Girl in a jacket

मुख्यमंत्री ने भू-खण्डों की भवन निर्माण अनुज्ञा हेतु वेब पोर...

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने " डायरेक्ट भवन अनुज्ञा पोर्टल...

आबकारी विभाग ने 2500 पाव विदेशी मदिरा सहित कुल 548 बल्क लीट...

मुख्यमंत्री ने चिल्फी में बैगाओं के साथ मनाया नया साल : स्व-...

मदिरा तस्करी और मदिरा में मिलावट करने वालों के विरूद्ध सख्त ...

एक और इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन के घर आईटी का छापा

बूथ कमेटी कांग्रेस की अंतिम इकाई यदि इसे मजबूत कर लिया तो हम...

कालीचरण 2 दिन की पुलिस रिमांड पर

128 पदों के लिए प्लेसमेंट कैम्प शुक्रवार को

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने पुराने बस स्टैंड में शराब दुकान खो...