Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो - 2021 की तैयारियां हुई पूरी

  रायपुर। क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो - 2021 की तैयारियां पूरी हो चुकी है। खुशी की बात यह है कि उम्मीद से ज्यादा बिल्डर्स व डेवलपर्स इसमें भाग ...

 


रायपुर। क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो - 2021 की तैयारियां पूरी हो चुकी है। खुशी की बात यह है कि उम्मीद से ज्यादा बिल्डर्स व डेवलपर्स इसमें भाग ले रहे हैं। इसलिए पिछले सालों की तुलना में व्यवस्था को और अधिक दुरुस्त करते हुए एक्सपो की तैयारियां पूरी की गई है। चूंकि एक्सपो के शुरू होने में अब दो दिन ही शेष रह जायेंगे इसलिए स्टाल होल्डर्स अपने स्तर पर टीम के साथ प्रेजेंटेशन की तैयारी कर रहे हैं। 3 से 5 दिसंबर को इंडोर स्टेडियम बूढ़ापारा में प्रापर्टी एक्सपो का आयोजन किया गया है। यह स्थल रायपुर ही नहीं बल्कि अन्य शहरों से आने वाले लोगों के लिए भी परिचित व सुविधाजनक है। यहां का विशाल पार्किंग स्पेश सबसे अच्छी बात है। अब तक के मिले प्रतिसाद को लेकर लग रहा है कि आयोजक व भागीदार ही नहीं बल्कि बायर्स में भी काफी ज्याादा उत्सुकता है। एसबीआई और एचडीएफसी दो बैंकों की भी मुख्य रुप से प्रापर्टी एक्सपो में सहभागिता है। विशेष निर्देशित हैं सभी के लिए कि कोरोना गाइडलाइन के शासकीय नियमों का हर हाल में पालन करना है।

क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो-2021 के प्रोग्राम चेयरमेन संजय रहेजा एवं को-चेयरमेन अशोक मूंदड़ा ने बताया कि मान कर चलें मध्य भारत का यह सबसे बड़ा प्रापर्टी एक्सपो होगा जिसकी चर्चा छत्तीसगढ़ से बाहर के प्रांतों में भी हो रही है इसलिए यहां के बायर्स भी अपने निवेश के लिए रायपुर आने वाले हैं। क्रेडाई से राज्य में कार्य कर रहे हैं बिल्डर्स सदस्य के रुप में जुड़े हुए हैं और यहीं उनका भरोसा है। बायर्स भी इसीलिए पूरे विश्वास के साथ खरीदी करते हैं। रेसिडेंशियल हो या कमर्शियल एक जगह पर उन्हे चयन का अवसर सारे विकल्प के साथ मिलेंगे क्योकि हर क्षेत्र में प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे बिल्डर्स के स्टाल यहां उपलब्ध रहेंगे। खास बात यह भी है कि यदि प्रापर्टी पसंद आ गई है तो बायर्स को साइट विजिट भी कराया जायेगा। लोगों को इस बात की उम्मीद है कि अब कि बार और भी नए लोकेशन में, नई और बेहतर सुविधाओं के साथ प्रापर्टी खरीदने का मौका मिलेगा।

क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो में अधिकांश बिल्डर्स हिस्सा लेंगे। जिसकी वजह से बायर्स को हर बजट,हर लोकेशन और हर जरूरत के अनुसार फ्लैट, बंगले, मकान, विला, प्लाट व कमर्शियल ऑफिस खरीदने का अवसर मिलेगा। स्पॉट बुकिंग पर ढेरों ऑफर्स पाने का भी अवसर मिलेगा। ऑन स्पाट बुकिंग पर काफी सारे उपहार क्रेडाई की ओर से दिए जाते हैं। तीनों ही दिन दो-दो ड्रा निकाले जायेंगे। आखिरी दिन का छठवां ड्रा बंफर होगा। इसमें एक्टिवा,सोने के सिक्के व होम एम्पलायंसेस प्रोड्कट्स शामिल हैं। डेवलपर्स अपनी ओर से अलग आफर्स देते हैं। वर्तमान प्रापर्टी मार्केट के हिसाब से देखें तो खरीदी के लिए यह सबसे अच्छा समय है। ब्याज दर काफी नीचे हैं। किराये के मकान में रहने वाले लोग भी ईएमआई का समायोजन कर खरीदी कर सकते हैं। क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो-2021 में,प्रापर्टी लेने वालों को फाइनेंस की आसान सुविधा भी मिलेगी इसलिए कि होम लोन उपलब्ध कराने के लिए बैंकों के स्टाल भी यहां होंगे।

एक्सपो में शामिल हैं बिल्डर्स-

अविनाश ग्रुप, आरती ग्रुप, वालफोर्ट बिल्डिंग होम, ऐश्वर्या ग्रुप, रहेजा ग्रुप, वीआईपी सिटी, रजत बिल्डेक, सिंघानिया बिल्डकॉन, आनंदम वर्ल्ड सिटी, पार्थिवी कंस्ट्रक्शन प्रा.लि., ऋषभ बिल्डर्स, शेफरान, जीटी ग्रुप, वर्धमान ग्रुप, मोशर्या इंफ्रास्ट्रक्चर, क्लासिक ग्रुप, हिमालया इंफ्राप्रोजेक्ट्स, व्हीजीआर रियल एस्टेट, गोल्फ ग्रीन्स, पायोनियर होम्स, भारद्वाज प्रमोटर्स एंड बिल्डर्स, वुड्स एस्टेट, मल्टी स्पोट्स सिटी, चैतन्य ग्रीन्स, बजाज टाउनशिप, शिवा बिल्डर्स प्रमोट्स, वीबीसी इंफ्रास्ट्रक्चर, ऐश्वर्यम विले, मोनिका बिल्डर्स एंड डेवलपर्स, मेट्रो पार्क, श्री स्वास्तिक ग्रुप, कोरेंज, ड्रीम होम्स।

No comments

Girl in a jacket