Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

सप्ताह का आरंभ इन राशियों को देगा संसार का हर सुख

  दैनिक संवाद न्यूज़ । मेष:  चूंकि सितारा उलझनों-झमेलों वाला है, इसलिए किसी भी काम को हाथ में लेने से बचें, क्योंकि आपका कोई भी यत्न सिरे न च...

 


दैनिक संवाद न्यूज़ ।

मेष: चूंकि सितारा उलझनों-झमेलों वाला है, इसलिए किसी भी काम को हाथ में लेने से बचें, क्योंकि आपका कोई भी यत्न सिरे न चढ़ सकेगा।


वृष: टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, कंसल्टैंसी, मैडीसन का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, वैसे हर तरह से बेहतरी होगी।


मिथुन: किसी राजकीय काम को हाथ में लेने पर बेहतर नतीजा मिलने की आशा, बड़े लोग मेहरबान, सुपोर्टिव रुख रखेंगे, विरोधी कमजोर रहेंगे।


कर्क: धार्मिक कामों को करने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन कीर्तन सुनने में जी लगेगा, मोरेल बूस्टिंग बनी रहेगी।


सिंह: सितारा सेहत के लिए कमजोर, इसलिए लिमिट में खान-पान करना सही रहेगा, दूसरों पर भरोसा भी लिमिट में ही करना चाहिए।


कन्या: व्यापार तथा कामकाजी दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों में मजबूती, फैमिली फ्रंट पर मधुरता, तालमेल, सद्भाव बना रहेगा।


तुला: विरोधियों को कमजोर समझने की भूल न करें, क्योंकि वे आपको नुक्सान पहुंचाने का कोई भी मौका हाथ से न जाने देंगे, नुक्सान का डर।


वृश्चिक: आम तौर पर मजबूत सितारा आपकी पैठ, धाक, छाप बनाए रखेगा, अर्थ दशा कंफर्टेबल रखेगा, शुभ कामों में ध्यान।


धनु: कोर्ट कचहरी के किसी काम को हाथ में लेने पर बेहतर नतीजा मिलने की आशा, आप अपनी भागदौड़ से किसी बाधा-मुश्किल पर कंट्रोल पा लेंगे।


मकर: मित्र, सज्जन-साथी कामकाजी सहयोगी आपके साथ तालमेल सहयोग रखेंगे, विरोधी भी आपके समक्ष ठहरने की हिम्मत न कर सकेंगे।


कुम्भ: सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, कामकाजी योजनाबंदी भी कुछ आगे बढ़ेगी, शत्रु कमजोर मगर सेहत के मामले में अटैंटिव रहें।


मीन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मगर सेहत के मामले में लापरवाह न रहें, पांव फिसलने का डर भी बना रहने की आशा।

No comments

Girl in a jacket