मेष: सितारा दोपहर तक प्रापर्टी के कामों को संवारने तथा इज्जत-मान बढ़ाने वाला, मगर बाद में हर फ्रंट पर आपका कदम बढ़त की तरफ रहेगा। वृष: अ...
- Advertisement -
मेष: सितारा दोपहर तक प्रापर्टी के कामों को संवारने तथा इज्जत-मान बढ़ाने वाला, मगर बाद में हर फ्रंट पर आपका कदम बढ़त की तरफ रहेगा।
वृष: अपने कामों को निपटाने के लिए दोपहर तक जो भागदौड़ करेंगे, उसका फेवरेवल नतीजा मिलेगा, मगर बाद में समय कामयाबी वाला बनेगा।
मिथुन: सितारा दोपहर तक कामकाजी कामों को संवारने तथा अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, फिर बाद में समय हर फ्रंट पर बेहतरी करने वाला।
कर्क: जो लोग अपना खुद का बिजनैस करते हैं, उन्हें अपनी कामकाजी मेहनत तथा भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।
सिंह: सितारा दोपहर तक ढीला, किसी न किसी मुश्किल को जागृत रख सकता है, मगर बाद में कामकाजी फ्रंट पर स्थिति सुधरेगी।
कन्या: सितारा दोपहर तक व्यापार- कारोबार के काम बेहतर बनाने वाला, मगर बाद में अपने आपको पंगों, झमेलों से बचाकर रखें।
तुला: सितारा दोपहर तक कोशिशों, प्रोग्रामों को आगे बढ़ाने तथा इज्जत-मान देने वाला, मगर बाद में अर्थ दशा सुधरी रहेगी।
वृश्चिक: सुदृढ़ सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, आपकी प्रोग्रामिंग भी आगे बढ़ेगी, मगर स्वभाव में क्रोध रहेगा।
धनु: सितारा दोपहर तक पेट में गड़बड़ी रखने तथा किसी बने बनाए काम को बिगाड़ने वाला, मगर बाद में आपकी पैठ, दनदनाहट बढ़ेगी।
मकर: सितारा दोपहर तक कारोबारी कामों को बेहतर रखने तथा कामयाबी देने वाला, मगर बाद में सेहत के बिगड़ने का डर रहेगा।
कुम्भ: सितारा दोपहर तक विपरीत हालात रखने तथा नुक्सान देने वाला, मगर बाद में हर फ्रंट पर आम हालात सुधरेंगे।
मीन: सितारा दोपहर तक बेहतर, कामकाजी कामों की दशा सुधरी रहेगी, मगर बाद में टैंशन, परेशानी तथा मुश्किल पैदा होती रहेगी।
No comments