दुर्ग। शहर में दिनदहाड़े बैंक के कैशियर से लाखों की लूट का मामला सामने आया है. इंडियन बैंक का कैशियर 15 लाख रूपए लेकर एक ब्रांच से दूसरे ब...
- Advertisement -
दुर्ग। शहर में दिनदहाड़े बैंक के कैशियर से लाखों की लूट का मामला सामने आया है. इंडियन बैंक का कैशियर 15 लाख रूपए लेकर एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच जा रहा था. जिसके साथ लूट कि घटना हुई है. इस घटना को तीन से चार लोग लुटेरों ने अंजाम दिया है और फरार हो गए हैं.
मामला दुर्ग के मोहन नगर इलाके के इंडियन बैंक का है. जहां कैशियर 15 लाख रूपए लेकर एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच जा रहा था. तभी तीन से चार लोग आए. पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. घटना सुबह 10.30 बजे की बताई जा रही है. जिसके बाद इस वारदात की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस लुटेरों की जांच में लग गई है.
एडिशनल एसपी सिटी संजय ध्रुव ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फूटेज खंगाले जा रहे हैं. घटना स्थल का पास मौजूद लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।
No comments