मोखला गौठान की प्रशंसा की ग्रामीण क्षेत्र की काफी महिलाओं को मिला आजीविका का साधन राजनांदगांव । गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत श्री श्री ...
मोखला गौठान की प्रशंसा की ग्रामीण क्षेत्र की काफी महिलाओं को मिला आजीविका का साधन
राजनांदगांव ।
गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत श्री श्री रामसंुदर दास द्वारा आज राजनांदगांव विकासखंड के मोखला गौठान का निरीक्षण किया गया। गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने मोखला गौठान की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक आदर्श गौठान है और यहां ग्रामीण क्षेत्र की काफी महिलाओं को आजीविका का साधन मिल रहा है। विशेषकर यहां लगी हुई सब्जी बाड़ी तथा हल्दी की खेती से भी महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत बन रही है। यहां समूह की महिलाआंे ने नेपियर घास भी लगाया है, जिससे पशुओं को आसानी से चारा मिलेगा। यह खुशी की बात है कि समूह की महिलाओं को वर्मी कम्पोस्ट की निर्माण राशि 1 लाख 40 हजार 500 रूपए लाभांश के रूप में प्राप्त हुई है तथा गौठान समिति को 2 लाख 13 हजार 836 रूपए मिला है। आगे चलकर इस गौठान की तरक्की होगी। इस अवसर पर गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष श्री मन्ना यादव, जिला पंचायत सदस्य श्री अंगेश्वर देशमुख, गौठान समिति के अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. राजीव देवरस एवं जनपद सीईओ श्री एसके ओझा सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
No comments